अपराध

जयमाल कार्यक्रम के दौरान मंच से नीचे उतरने की बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले में एक शादी समारोह में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । दरअसल पूरा मामला सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है जहां बीती रात रविवार को एक शादी समारोह में जयमाल कार्यक्रम के दौरान मंच से नीचे उतरने की बात पर विवाद शुरू हो गया । गांव में ही हो रही शादी में कुछ मनबढ़ युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई जिसमे 6 लोग घायल हो गए । पीड़ित अजय कुमार ने सोनौली थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी भांजी की शादी थी बारात भगवानपुर आई हुई थी रात करीब 12 बजे जयमाल कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच गांव के कुछ ममबढ युवक स्टेज पर चढ़ गए।लड़की पक्ष के द्वारा मना करने पर मनबढ़ युवक एकजुट होकर लाठी डंडे से लैस होकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी जिसमें 6 लोग चोटिल हो गए हैं । मारपीट देख बारातियो में भगदड़ मच गई थी वहीं शादी का कार्यक्रम भी कुछ देर तक रुक गया था बाद में मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले आई तब जाकर शादी कार्यक्रम संपन्न हो सका । वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं किस तरह दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो रही है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में दोनों पक्षो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल